बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में गरीब तबके के ऐसे छात्र हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा,जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि की कोचिंग प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आरंभ की है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं कर पाते हैं। यह बात जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
श्री मिश्र ने कहा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, “पीसीएस”, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए० सी०डी०एस० इत्यादि हेतु निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान मेघावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुये भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित की है। अब इस योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस, जे0ई0ई, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निशुल्क साक्षात प्रशिक्षण/ऑनलाइन प्रशिक्षण/ सलाह प्रदान कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जनपद कन्नौज में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालक की व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जल्द ही कोचिंग सेंटर संचालित कर दिए जाएंगे। कोचिंग सेंटर के संचालन हेतु राजकीय इंजीनियरिंग कालेज तिर्वा एवं सेंट जेवियर्स स्कूल कन्नौज को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही लाइब्रेरी का संचालन किए जाने हेतु स्थान जल्द चिन्हित कर दिया जाएगा। साथ ही साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण हेतु “सीएम अभ्युदय यूट्यूब चैनल” का नामकरण किया जा चुका है और जल्द ही इसे लॉन्च भी कर दिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर पर क्लास रूम में पंखा, प्रोजेक्टर एवं साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था ठीक प्रकार ढंग की होनी चाहिए। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर पर पेयजल व कैंटीन की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कोचिंग सेंटर को यथाशीघ्र संचालित करने के भी निर्देश दिए है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक राकेश कुमार त्यागी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …