यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

लखनऊ l(आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी की 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए भाजपा के सभी आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया।
भाजपा उम्मीदवारों लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण ने विधानभवन के सेंट्रल हॉल में अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है। इसके लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा। सपा के तीन प्रत्याशी पहले ही नामांकन भर चुके हैं। जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी।

Check Also

अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की काट के लिए अभियान चलाएगी समाजवादी पार्टी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी अब वैचारिक फ्रंट पर भी संघ परिवार की सोच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *