लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधायकों को मिलने वाली विधायक क्षेत्र विकास निधि तीन करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा नेता उमाशंकर सिंह की मांग पर ये घोषणा की। विधायक निधि बढ़ाने की घोषणा करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार पूरी मजबूती के साथ 25 करोड़ जनता के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। विधान सभा के माननीय सदस्यों की इच्छा के अनुरूप, हम लोग विधायक निधि को बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये करने की घोषणा कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले की नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी तारीफ की और उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में बजट भाषण पर बोलते हुए कहा कि यह भाजपा के पांच साल के सुशासन का ही परिणाम है कि अब कोई एक जिला वीआईपी नहीं है, सभी 75 जिले वीआईपी हैं। अब विकास सिर्फ एक जिले तक ही सीमित नहीं है। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को बिना उनका जाति-धर्म देखे विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने सपा नेता अखिलेश यादव को निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक तरफ किसान की बात करते हैं, दूसरी तरफ वे गोबर में बदबू की बात करते हैं, कैसी विडंबना है! नैचुरल फार्मिंग बगैर गोमाता के संभव नहीं है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …