प्रशासन का कादरीगेट से चला बुल्डोजर,अवैध दुकानों को किया ध्वस्त,4 मंजिला बिल्डिंग पर लगा चिन्हाकंन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओं अभियान को सफल बनाते हुए नगर मजिस्टेªट दीपाली भार्गवा ने ईओ पालिका रविन्द्र कुमार एंव शहर कोतवाल के साथ अवैध अतिक्रमण गिराने की शुरुआत कादरीगेट चौराहे से की। जहां रास्ते में आई अवैध दुकानों को धवस्त करते हुए 4 मंजिला बिल्डिंग पर करीबन 7 फुट अंदर तक चिन्हांकन किया गया।
आपको बतादे कि नगर मजिस्ट्रेट का बुल्डोजर अवैध इमारतों एंव दुकानों व अतिक्रमण को हटाते हुए शहर में घुसने लगा है इसी के क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट के बुल्डोजर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कादरीगेट चौराहे से की। जहां पहले चूने से चिन्हाकंन कर अवैध अतिक्रमण को हटाया। वहीं रास्ते में आई करीबन 4 से 5 अवैध दुकानों को धवस्त कर दिया। इसी के बाद रास्ते में आई अंबेडकर नगर कादरीगेट स्थित लोकेन्द्र सिंह भास्कर की बनी चार मंजिला इमारत को चिन्हाकंन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह इमारत जल्द ही करोड़ो रुपये लगाकर तैयार की गई है। यह इमारत चिन्हांन के अनुसार कारीबन 6 से 8 फुट आगे बनी हुई है। जिसे कभी भी गिराया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 3 से 4 दिन का समय दिया गया है जो भी इमारत का हिस्सा आगे बना हुआ है वह स्वंय गिरा लें।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *