नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। आजम खान को रविवार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल के ‘मेडिसिन विभाग’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने यहां भर्ती आजम खान से मुलाकात की।’
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। यह सीट आजम खान के इस्तीफे से ही खाली हुई थी। खबर है कि अखिलेश यादव इस सीट से आजम खान के परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए उनकी पत्नी, बहू या परिवार के किसी अन्य सदस्य पर भी विचार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि अखिलेश और आजम खान के बीच इस संबंध में भी चर्चा हुई।
बताते चलें कि आजम खान के सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान सपा के समर्थन से यूपी से राज्यसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे। पिछले काफी दिनों से आजम खान की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सुर्खियों में थी। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के पीछे कपिल सिब्बल को ही सूत्रधार माना जा रहा है। सिब्बल ही सुप्रीम कोर्ट में आजम खान के वकील थे, जहां से उन्हें जमानत मिली है। ऐसे में सिब्बल को सपा से मिले समर्थन को आजम खान की नाराजगी दूर करने की कोशिश के तौर पर ही देखा जा रहा है।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …