कानपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस ने शुक्रवार 3 जून को शहर के परेड चैक इलाके में भड़की हिंसा में शामिल कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मुस्लिम नेता हयात जफर हाशमी की पहचान पुलिस ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में की थी। पुलिस के मुताबिक, मौलाना मुहम्मद जौहर अली फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने एक टीवी पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया।
हाशमी ने कथित तौर पर लोगों को उकसाया, जिससे पथराव और दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इसमें कई पुलिसकर्मियों समेत 39 से अधिक लोग घायल हो गए। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले जाया गया है। पथराव करने वालों के साथ साजिश करने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि इस हिंसा में पीएफआई से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। आरोपी हयात जफर हाशमी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं। हयात को पुलिस आज रिमांड पर लेगी। कमिश्नर के मुताबिक, आज हालात सामान्य हैं। हर तरफ शांति है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के मुताबिक, हाशमी जहां-जहां था और जहां भी इसके नेटवर्क होंगे उनको चिन्हित कर इसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। इसके खाते की जांच की जाएगी। इसके जरिए ये पता लगाया जाएगा कि कहीं इसके खाते में पैसे भी आए थे या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर बड़ी बारीकी से जांच कर रही है।
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद छह मोबाइल की तलाशी ली जा रही है। आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट की तलाश की जा रही है। हमें सभी आरोपियों के नाम मिल गए हैं। 2 से 3 दिन में सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आज बाजार खुला है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है। जांच में पता चला है कि इन लोगों ने शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की थी। उन पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, जब्त की जाएगी संपत्ति कार्रवाई से स्पष्ट संदेश जाएगा कि इस तरह की कार्रवाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विशुद्ध वैज्ञानिक आधार पर साक्ष्य एकत्रित कर कार्रवाई की जा रही है। यदि पुलिस बल की कमी है तो उसे दूर किया जाएगा। हमें प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (पीएसी) की 12 कंपनियां और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 3 कंपनियां मिली हैं। पीएफआई ने उसी दिन मणिपुर और पश्चिम बंगाल में बंद का आह्वान किया था। एक कनेक्शन की जांच की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …