विश्व पर्यावरण दिवस : भारत विकास परिषद ने पोस्टर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का किया आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि एवं भारत विकास परिषद महीयशी महादेवी शाखा फर्रुखाबाद द्वारा संयुक्त रुप से पोस्टर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर सेनापति में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र गुप्ता( राष्ट्रीय चेयरमैन प्रकाशन भारत विकास परिषद) भूपेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि सीजी यादव( प्राचार्य बद्री विशाल कॉलेज) श्रीमती श्वेता दुबे एवं सुदेश दुबे श्री राजीव पुरवार दीप प्रज्ज्वलन के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए भूपेंद्र प्रताप सिंह जी ने वृक्षों की उपयोगिता के बारे में बताया। श्री यादव ने बताया की वृक्ष और योग के द्वारा ही हम सभी अपने आप को निरोग रख सकते हैं। सभी को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। वृक्षों की देखभाल करने को कहा
श्रीमती श्वेता दुबे ने छोटी-छोटी टिप्स तथा जल संरक्षण और पॉलिथीन का उपयोग ना करते हुए उसको सीमित करने के उपाय भी बताएं।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता,वित्त सचिव अमित कुमार शर्मा,मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता,रविंद्र शुक्ला , पंकज वर्मा जीतू वर्मा तथा श्वेता दुबे और ज्योति शर्मा जी ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के संयोजक स्वदेश दुबे ने बताया बताया कि हम सभी को पर्यावरण का ध्यान रखते हुए अपनी जिंदगी को आसान और दीर्घायु बनाने में सब की मदद करनी चाहिए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *