आजमगढ से धर्मेंद्र यादव एंव रामपुर से आसिम रजा ने सपा से किया नामांकन

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आजम खां के नजदीकी आसिम रजा ने सपा प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरा है। दोनों लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को लेकर समाजवादी पार्टी में कई दिनों से रस्साकशी चल रही थी।
बताते चलें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए पहले डिंपल यादव का नाम चर्चा में आया लेकिन बाद में यहां से पूर्व सांसद रमाकांत यादव को मैदान में उतारने की रणनीति बनी। बताया जाता है कि रमाकांत यादव ने दलित चेहरे के रूप में और सांसद बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद का नाम आगे कर दिया। पार्टी अध्यक्ष ने सुशील के नाम पर मुहर लगा दी लेकिन बाद में पता चला कि सुशील का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों में है ऐसे में उनका पर्चा खारिज होने की आशंका है। यह देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया कि सैफई परिवार के किसी व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा जाए तो सियासी डगर काफी सरल हो जाएगी। ऐसे में फिर से डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव पर निगाहें टिक गईं। धर्मेंद्र यादव ने कुछ दिन पहले आजमगढ़ से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था लेकिन उन्हें दोबारा बुलाया गया और रविवार देर रात आजमगढ़ जाने का निर्देश दिया गया। सोमवार को सपा उम्मीदवार के तौर पर धर्मेंद्र यादव ने पर्चा भर दिया है। जबकि भाजपा ने अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतारा है। बसपा ने गुड्डू जमाली पर दांव लगाया है। आजमगढ़ का चुनाव जातीय समीकरण के हिसाब से काफी रोचक हो गया है। लोकसभा क्षेत्र में यादव और मुस्लिम वोट बैंक प्रभावी है। आजमगढ़ जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्र पर सपा के विधायक हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने भी सपा के परंपरागत वोट बैंक को तोड़ने के लिए यादव उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *