फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर में जहां नगर मजिस्ट्रेट अतिक्रमण हटाने में लगी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर राजेपुर कस्बे में राजस्व टीम एंव पीडब्लूडी टीम अतिक्रमण हटाने को लेकर पहुंची। जहां टीम ने माप करवाई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हड़कंप के बीच राजस्व टीम एंव पीडब्लूडी टीम ने राजेपुर थाना से डबरी मार्ग तक 16 मीटर तक की रोड ली। थाने से राजेपुर मेन तिराहे तक 65 फुट रोड ली। मेन तिराहे से आगे राजेपुर डिप तक 70 फुट तक की रोड ली और राजेपुर तिराहे से अमृतपुर तक 75-85 फुट तक मापी गई है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …