12.40 मीटर रेलवे रोड पर हुआ चिन्हांकन,नहीं दिखा पाये टाइम सेंटर वाले स्टे काॅपी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ रेलवे स्टेशन से 12.40 मीटर का पक्का निशान लगवाया। जहां समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने उनके इस अभियान में रेलवे रोड से चैक तक के चिन्हाकंन में साथ चले। हालांकि इस बीच अतिक्रमण की जद में आई दुकान एंव भवनों के मालिकान स्वंय पहले से लगे निशान के अनुसार अपना-अपना मकान एंव दुकान ध्वस्त कर रहे थे।
नगर मजिस्टेªट दीपाली भार्गवा मोहन अग्रवाल के साथ रेलवे स्टेशन से आगे बढ़कर रेलवे रोड चैकी पहुंची। जहां रोलवे रोड चैकी के साथ रोड की माप की गई। जिसमें रेलवे रोड चैकी करीबन 2 फुट जद में आ गई। इसी के पास आनन्द होटल के सामने की रोड मापी गई। जहां आनन्द होटल की जगह करीबन 1 फुट जद में आ गई। जब नगर मजिस्ट्रेट पण्डाबाग के पास पहुंची। जहां रोड की माप हुई। जिसमें रोड में लगी स्टील की ग्रिल जद में आ गई जो पहले से ही हटवा दी गई थी। जब यह अभियान होटल राॅयल अक्षय के पास पहुंचा। जिसमें होटल की करीबन एक पैकरिया जा रही है। जिसके बाद नगर मजिस्टेªट महेन्द्र होटल के पास पहुंची। जहां महेन्द्र होटल चिन्हाकंन में करीबन 5 फुट जद में आ गया। जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट चैक पर पहुंची। जिसकी नगर मजिस्ट्रेट ने माप करवाई। जिसमें टाइम सेंटर अतिक्रमण की जद में आ गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट दीपाली भार्गवा ने बताया कि रेलवे रोड से चैक बाजार तक चिन्हाकंन किया है जो भी अतिक्रमण की जद में आयेगा तीन दिन पहले भी चूना डलवाया गया था जो लोगों ने मिटा दिया है इस लिए हम लोगो ने परमानेन्ट निशान पेंट करवाये हैं। जितना अतिक्रमण है वह पीछे हटा लें। 1984 में तत्कालीन डीएम द्वारा सर्वे में रोड 12.40 मीटर है जो मध्य से 6.20 मीटर एक साइड और 6.20 मीटर दूसरी साइड लिया गया है। हमने तीन दिनों का समय दिया था सभी लोग तैयार हैं। तीन दिन का समय और दिया गया है। तीन दिन में अगर यह अपना अतिक्रमण हटा लेगें तो हम जेसीबी से यह तोड़फोड़ नहीं करेगें। टाइम सेंटर वाले माप के दौरान अतिक्रमण की जद में आये हैं। इन से स्टे के पेपर मागें गये जो समाचार लिखे जाने तक उपलब्ध नहीं करा पाये हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *