डीएम,एसपी ने धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर शांन्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर में हुए दंगे के बाद जिला प्रशासन इन दिनो एक्शन मोड पर है इसी क्रम में आज डीएम,एसपी ने फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग कर शांन्ति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
इस अवसर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने धर्मगुरुओ से अपील करते हुए कहा कि धर्मगुरू अपने एरिया के नागरिकों से आवाहन करें कि कहीं पर भी ऐसी बात,पोस्ट या टीका टिप्पणी न करे। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। सभी अपनी जिम्मेदारी निभायें और जनपद में वर्षाे से चली आ रही भाई चारा और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करे।
विशेषकर युवा वर्ग को समझाये कि किसी भी पोस्ट को बिना पढ़े/सोचे समझे फॉरवर्ड न करे। जो चीजे समझ में न आये उन पर कतई गौर न करे और तत्काल डिलीट कर दें।
शुक्रवार की नवाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें। धार्मिक स्थल केवल आस्था का केन्द्र बने, वहां से समाज में कोई गलत संदेश न दिया जाए।
यदि आपकी कोई सामाजिक समस्या है या कोई बात कहना चाहते है तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से जिला प्रशासन के समक्ष रखें उसकी आड़ में कोई बवाल की स्थिति उत्पन्न न होने दी जाए।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *