असेह में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण करते हुए बोले डीएम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृत सरोवरों के निर्माण में मदद एंव कार सेवा करें तथा प्राकृतिक खेती को अपनाये। अवशेष निर्माण कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। गांव का गंदा पानी अमृत सरोवर में न बहाया जाये। समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाये।
यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने ग्राम असेह, अकबरपुर विकास खण्ड छिबरामऊ में मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत चिन्हित तालाब का निर्माण/खुदाई के कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होनें ल कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाये तथा तटबंध पर आवश्यकतानुसार पथ-वे (वार्किंग पथ) निर्माण किया जाये। उन्होने कहा कि वर्षा का जल पूर्ण रूपेण आ सके, इसके लिये ढाल बनाया जाये।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी छिबरामऊ को निर्देशित करते हुये कहा कि अमृत सरोवर में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि गांव की नालियों का गंदा पानी तालाब में न पहुॅचे साथ ही निर्देशित किया कि निर्माणाधीन तालाब का निर्माण 10 दिन में पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि कुछ बातों पर विशेष ध्यान दिया जाये जैसे गांव पंचायत में ढलान के अनुसार नालियों की अच्छी व्यवस्था हो तथा पानी का बहाव एक तरफ रहे, जिससे कि तालाब में प्रत्येक दशा में पानी पहुॅचाया जा सके।
खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत असेह, अकबरपुर में अमृत सरोवर का निर्माण 1 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें सौन्दर्यीकरण का कार्य, वृक्षारोपण, पथ वे का निर्माण किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एंव प्रधान उपस्थित थे।