कन्नौज : डीएम ने समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, बोले – इसी सत्र से शुरु हो पढ़ाई

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विद्यालय में बच्चों के कौशल एंव रचनात्मक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाये। अपूर्ण निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करे।

यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने नव निर्मित राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय छिबरामऊ (सराय सुंदर) का औचक निरीक्षण करते हुए दिए। उन्होनें सर्वप्रथम राजकीय समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में कुल 540 बच्चों के अध्ययन की क्षमता है (दिव्यांग बच्चों को प्राथमिकता प्रदान की गई है) तथा विद्यालय में 50-50 छात्र/छात्राओं हेतु अलग-अलग छात्रावास निर्मित है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि जल्द से जल्द निर्मित भवन में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ कराया जाये तथा निर्मित भवन की साफ-सफाई, एंव छायादार वृक्षों का रोपण का कार्य भी सुनिश्चित किया जाये। 

जिलाधिकारी ने विद्यालय में कक्षाओं के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि विद्यालय में 14 कक्षायें है, विद्यालय में कक्षा 6-12 तक का पठ्न-पाठन का कार्य सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 1 प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी गई है, विद्यालय की देख-रेख एंव साफ-सफाई हेतु आउटसोर्सिंग के माध्यम से 4 कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। संभवतः इसी शिक्षा सत्र में विद्यालय में पठ्न पाठन का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। 

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  आर0एन0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एंव प्रधान उपस्थित थे।

Check Also

हर समस्या का निस्तारण, त्वरित गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए : सीएम योगी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान लगातार दूसरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *