फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विकास खण्ड नबावगंज की ग्राम सभा कुरार में 2005 में सरकार ने ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया था। पानी की सप्लाई मुहैया कराने के लिए कुरार,गिलौदा,महमदपुर,नमगार,प्रहलादपुर,गनेशपुर तक पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नसीब नही हुआ। भाजपा सरकार में टंकी की मरम्मत व पाइप लाइन को घर-घर तक पहुंचा दिया। 2005 से 2022 तक तीन बार सरकारें बदली। ग्रामीणांे ने तीन बार जनप्रतिनिधियों को चुना। जनप्रतिनिधियों ने अपना उल्लू सीधा कर जनता को कुएं में धकेलने का काम किया। पानी टंकी के निमार्ण हुए 17 साल बीत चुके हैं । पूर्व प्रधान जगतसिह सिसौदिया,तुलाराम,मोहनलाल,जयरामलाल,कलेक्टर आदि ने बताया पानी का कनेक्शन मिल गया है। महीनें में 52 रुपए का बिल आ रहा है,लेकिन पानी एक बूंद भी नही आया। पानी टंकी की देखभाल कुलदीप पुत्र अनुग्रह के पास है। सरकार से जनता का सवाल है आखिर कब पानी मिलेगा? गर्मी की तपन में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। कभी-कभी देखने को मिलता है कि आवारा जानवर,पंक्षी,नलकूप,नल के पास पहुच कर पानी पीकर प्यास बुझाते हैं। योगी सरकार तालाबों को कब्जामुक्त करवाकर पानी भरवा रही है।
