बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आइकाॅनिक सप्ताह के अन्तर्गत आज एक स्थानीय होटल में ऋण सम्वर्धन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस ऋण संवर्धन कैम्प में 4367 लाभार्थियों को 109 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गए।
501 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 11 करोड़ का ऋण स्वीकृत हुआ।
आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आशा होटल कन्नौज में आजादी के अमृत महोत्सव एंव आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रेडिट आउटरिच कैम्पेन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि विकास को गति देने में बैंको का अहम रोल होता है। उन्होनें कहा कि ऋण का दुरूपयोग न किया जाये तथा ससमय इसकी अदायगी की जाये, इससे आपको पुनः ऋण दिया जा सके। उन्होनें कहा कि पिछले दो वर्षों में कहीं कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है कि लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में कोई कठिनाई उत्पन्न हुई हो।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं एंव महिलाओें को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारी सरकार हर तबके के लोगों को लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के बैंकर्स को स्वयं सहायता समूह और केसीसी के लाभार्थियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाते हुये सुगम ऋण प्रदान किया जाये। उन्होनें कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद की सभी बैंक शाखाओं को जिला स्तरीय विभागों ने साथ मिल कर आज के ऋण वितरण शिविर में 4367 लाभार्थियों को 109 करोड़ रू0 के ऋण स्वीकृत किया, तथा 501 समूह की महिलाओं को भी 11 करोड़ रू0 का ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किये गये, जिसमें केसीसी, स्वयं सहायता समूह, पीएम स्वनिधि, पीएम ईजीपी, सूक्ष्म एंव लद्यु उद्योग, एमएसएमई, मुद्रा योजना, स्टैण्ड अप इंडिया आदि ऋण के लाभार्थी शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान उप महाप्रबंधक, बैंक आफ इंडिया वैभव आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मीना गुप्ता, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र धनन्जय सिंह , डीसी एनआरएलएम नरेन्द्र देव द्विवेदी, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह के लाभार्थी उपस्थित थे।