लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन का आखिरी दिन रहा। भाजपा के सभी 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत बीजेपी के अन्य मंत्री मौजूद रहे। बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी नरेंद्र कश्यप की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में अब मंत्री खुद नामांकन नहीं करेंगे। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनकी जगह उनके प्रस्तावक ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र सिंह, दयालु मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दानिश अंसारी बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा के नाम का ऐलान किया था। प्रदेश में 13 विधान परिषद सीटों के लिए नामांकन दाखिल किए गए हैं। जिसमें से भाजपा के नौ और सपा के चार उम्मीदवार हैं। सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के सभी चारों प्रत्याशियोंने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव शाहनवाज खान शब्बू और जासमीर अंसारी को विधान परिषद का उम्मीदवार घोषित किया है।
Check Also
आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …