फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गंगा दशहरा पर दूर-दूर से आये श्रद्धालुओं ने पांचालघाट स्थित गंगातट पर आस्था की डुबकी लगाई। जहंा पांचालघाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिससे मसेनी से चाचूपुर तक तगड़ा जाम लग गया। जिसमें कई प्रशासनिक गाड़ियंा भी फंस गईं। हालांकि प्रशासन ने गंगा दशहरा को लेकर रुट डाईवर्जन भी किया था जिसके बाद भी अधिक जनसैलाब उमड़ने की वजह से यातायात व्यवस्था फेल हो गई।
