लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किसानों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि भारत के अन्नदाता किसानों पर एक साल तक घोर अत्याचार हुआ। सैकड़ों किसानों की शहादत हुई। अन्नदाताओं को आतंकवादी कहकर अपमानित किया गया। इस पर प्रधानमंत्री मौन क्यों रहे? देश समझ रहा है कि चुनाव में हार के डर से तीनों कानून वापस हुए। हालांकि चुनावजीवियों से लडकर आन्दोलनजीवियों की जीत हुई है।
