‘आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई’: सोनिया गांधी

भाजपा सरकार के तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर बोलीं कांग्रेस अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि लगभग 12 महीने के गांधीवादी आंदोलन के बाद आज देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं-किसानों-खेत मजदूरों के संघर्ष और इच्छाशक्ति की जीत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा कि लगभग 12 महीने के गांधीवादी आंदोलन के बाद आज देश के 62 करोड़ अन्नदाताओं-किसानों-खेत मजदूरों के संघर्ष और इच्छाशक्ति की जीत हुई। आज उन 700 से अधिक किसान परिवारों की कुर्बानी रंग लाई, जिनके परिवारजनों ने न्याय के इस संघर्ष में अपनी जान न्योछावर की। आज सत्य, न्याय और अहिंसा की जीत हुई।
आज सत्ता में बैठे लोगों की ओर से बुना किसान-मजदूर विरोधी षडयंत्र भी हारा और तानाशाह शासकों का अहंकार भी। आज रोजी-रोटी और किसानी पर हमला करने की साजिश भी हारी। आज खेती-विरोधी तीनों काले कानून हारे और अन्नदाता की जीत हुई। पिछले सात सालों से भाजपा सरकार ने लगातार खेती पर अलग-अलग तरीके से हमला बोला है। चाहे भाजपा सरकार बनते ही किसान को दिए जाने वाले बोनस को बंद करने की बात हो, या फिर किसान की जमीन के उचित मुआवजा कानून को अध्यादेश लाकर समाप्त करने का षडयंत्र हो।

Check Also

फर्रुखाबाद के समाजवादी नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से विशेष भेंट

फर्रुखाबाद!(आवाज न्यूज़) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी से आज फर्रुखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *