फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान के विरोध में निकली यात्रा में दलीय सीमाए टूटी,कन्नौज नही सहेगा सम्राट जयचंद का अपमान

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के आव्हान पर माँ छेमकली मंदिर पर सैकड़ो कन्नौजवासी फिल्म पृथ्वीराज के विरोध में इकट्ठा हुए इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने महाराजा जयचन्र्द की मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके यश के जयकारे लगाये। इसके उपरांत सैकड़ो कन्नौजवासी लोगो के साथ सड़को पर पैदल निकलकर फिल्म का विरोध करने निकल पड़े। इस विरोध में निकले लोगो का कन्नौज के लोगो ने जगह जगह स्वागत करके उनके विरोध का समर्थन किया। ये रैली  गौरीशंकर रोड पर पहुँची जहाँ पर कैश खा की अगुआई में मुस्लिम लोगो ने शर्बत और पानी वितरित किया। यात्रा जैसे ही नगरपालिका के पास पहुँची वहाँ पर योगी सेना के अध्यक्ष पवन पांडे ने शर्बत वितरित किया। ग्वाल मैदान में अन्नू तिवारी ने पानी वितरित किया। इसके उपरांत यात्रा जब अशोक नगर पहुँची यहाँ पर समाजसेवी राम दीक्षित की अगुआई में रैली का स्वागत किया और कोल्डड्रिंक पानी वितरित किया। इसके उपरांत रैली रोड होते हुए लोहिया चौराहे पर रुकी। इसके उपरांत तहसील पहुचकर राष्ट्रपति से सम्बन्धी ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में तहसीलदार को सौपा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा आज कन्नौजवासी लोगो ने जिस तरह समिति का सहयोग किया और फिल्म के विरोध में सड़को पर उतरे उसे देखकर लगा कि कन्नौजवासी लोगो को अपने राजा और अपनी धरती पर गर्व है। आज हम सभी कन्नौज वालो से वादा करते है कि उनके सम्मान और गर्व की लड़ाई  में हम कोई कमी नही छोड़ेंगे इसके लिए हम लोगो अपनी बलि भी देनी पड़ी तो उसमें भी पीछे नही हटेंगे। इतिहासकार और कवि सुशील राकेश ने कहा राजा जयचन्द्र एक पराक्रमी राजा थे उनके पराक्रम से उस समय आस पास के राजा हमारे कन्नौज को बहुत सम्मान से देखते थे। कन्नौज की धरती पर हर्षवर्धन जैसे महादानी राजा हुए ऐसे धरती जहाँ पर गद्दार पैदा होने का सवाल ही नही उठता। महिलाओ ने पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म की प्रतिलिपि की कापियों में आग लगाकर फिल्म का विरोध किया। इस मौके पर अंगूरी धारियां, शशिमा सिंह, कुसुम, संगीता पांडेय, नीलू मिश्रा, सरोजनी कुशवाहा,  पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, पूर्व चैयरमैन हाजी रईस, इंद्रेश यादव, लल्ला बाबू, बाबा राम प्रकाश, राजेन्द सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव, विनय पांडे सहित पांच सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *