बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्म दिवस को जनपद कन्नौज के पदाधिकारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ “सेवा संकल्प दिवस “के रूप में मनाया गया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला अस्पताल में अनिल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष सतीश कटियार, आलोक पाल, नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा ललइयां सर्राफ, नगर महामंत्री अजीत वर्मा सर्राफ तथा नगर उपाध्यक्ष राधे श्याम पाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने इमरजेन्सी वार्ड, सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, शिशु वार्ड अस्पताल में सभी लोगों को फल,दूध,ब्रेड,बिस्कुट, मिष्ठान्न का वितरण किया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयाँ प्रेषित की गई।