सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 289 जोड़ो ने शुरू किया दाम्पत्य जीवन,मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिया वर बधू को आशीर्वाद

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश सरकार के पशुपालन और डेयरी विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज और नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा शिवाय गार्डन गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 144 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 139 हिंदू एवं 05 जोड़े अल्पसंख्यक/मुस्लिम समुदाय के जोड़े शामिल हुए।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना किसी विशेष समुदाय वर्ग का नहीं अपितु सभी वर्गों के गरीब लाभार्थियों के लिए है। ऐसे गरीब लाभार्थी जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है,उन्हें इस योजना से आच्छादित किया जाता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज जनपद में कुल 289 जोड़ों का विवाह उनके सांस्कृतिक धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया गया।  

विवाह में जोड़ों के परिजनों के रूप में अतिसँख्य स्त्री/ पुरुष ने प्रतिभाग किया। हिंदू रीति रिवाज में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु प्रत्येक मण्डप पर लगभग 4 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। अल्पसंख्यक/मुस्लिम समुदाय जोड़ो हेतु निकाह प्रकोष्ठ बनाया गया, जिसमें प्रतिष्ठित काजी द्वारा निकाह संपादित करवाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम भव्यता के साथ एक विशाल पंडाल में संपन्न किया गया तथा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। उपस्थित वैवाहिक जोड़ों के परिजनों द्वारा संपूर्ण व्यवस्था तथा स्वादिष्ट भोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की। सामूहिक विवाह उत्सव का एक महत्वपूर्ण केंद्र संगीत भी रहा, जिनके द्वारा शुभ अवसर पर गीतो का गायन किया गया, जिसने उपस्थित परिजनों को भावविभोर किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन गोकुलधाम गेस्ट हाउस छिबरामऊ 58 जोड़े तथा विकास खण्ड परिसर तालग्राम में 49 जोड़े, किरन होम खडिनी 38 जोड़े संम्पन्न हुआ। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 289 जोड़ो का विवाह संम्पन्न हुआ।

 इस अवसर पर प्रदेश सरकार के पशुपालन और डेयरी विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज और नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने आयोजित मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह कार्यक्र के दौरान कहा कि पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिन्दू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप एक ही मंडप में संपन्न कराया गया है। कहा कि पहले गरीब परिवार के लोग धन का अभाव होने के कारण अपनी लड़की की शादी करने हेतु अत्यंत चिंतित रहते थे कि पुत्री का विवाह कैसे करेंगे। गरीबी के कारण अपने घर की सम्पति गिरवी रखकर जैसे-तैसे विवाह कर पाते थे, किन्तु अब देश की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने ऐसे गरीब परिवार की बेटियों का शादी कराने का बीड़ा उठाया है, जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। 

  इस शुभ अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार आदि ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। मंत्री जी ने 5 जोड़ो को प्रतीकात्मक तौर पर चांदी की पायल, सोने की नथ, साड़ी आदि देकर सम्मानित किया तथा पुष्प वर्षा भी की और नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज से ये दंपती अपने नवजीवन की शुरूआत करेंगे। इनके दांपत्य जीवन में अपार खुशियां हो, यही मेरी कामना है। उन्होंने नव दंपत्तियों से अपील की कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का अपने आसपास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार करें, जिससे कि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सकें। कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत 51 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से खर्च किए जाने का प्रावधान है, इसमें 35 हजार रुपये वधू के खाते में, 10 हजार रुपये का विभिन्न प्रकार का उपहार एवं 6 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से आयोजन खर्च में शामिल है।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *