राजेपुर संवाददाता
राजेपुर,फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना राजेपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह ने की। इस अवसर पर समाधान दिवस में कुल 10 फरियादी आये। जिनमें 4 फरियादियों की समस्यायें राजस्व से सम्बन्धित थीं। इस बीच उपजिलाधिकारी ने 5 को मौके पर त्वरित न्याय दिलाया। बाकी फरियादियों को न्याय दिलाने हेतु राजस्व टीम गठित कर निस्तारण कराया गया। शिकायतों के आधार पर टीमों का गठन कर मौके पर भेज दिया गया है। पुलिस बल भी साथ में मौजूद रहा।
विवरण के अनुसार कुछ फरियादियों ने नाली विवाद,जमीनी विवाद, खेतिहर विवाद की शिकायतें की। वहीं उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने प्रधानो को निर्देश दिए कि गांव में फरियादियों की समस्याओं का तत्काल हल करें। किसी तरह का कोई विवाद ना होने दें प्रधानों को बताया कि छोटे-मोटे विवादों तत्काल निपटाएं और पुलिस को फोन से सूचना दें। इस दौरान उन्होंने थाने में साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। इस दौरान राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम, राजस्व लेखपाल सत्येंद्र कुमार, पवन कुमार, विकास आदि मौजूद रहे।
