फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने आज रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की। जहां लोग स्वंय अपने अवैध अतिक्रमण को गिराते हुए दिखे। जिन्हें नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देशित किया और कहा कि कॉपरेट कर स्वंय जल्द से जल्द अपने अवैध अतिक्रमण को हटवायें। जिसके बाद वह आनन्द होटल पहुंची। जहां आनन्द होटल मालिक मुन्ना से नगर मजिस्ट्रेट की तीखी बहस हो गई और नगर मजिस्ट्रेट ने मुन्ना को गलत निशान लगाने एंव वीडियो कॉल के आरोप – प्रत्यारोप के बाद फटकार दिया। और उन्हें अतिक्रमण गिराने का तीन दिन का समय दे दिया।
जिसके बाद नगर मजिस्ट्रेट पंण्डाबाग के समीप बनी व्यापारी नेता संजीव मिश्रा के भाई की मिठाई की दुकान पर पहुंची। जहां नगर मजिस्ट्रेट ने बुल्डोजर चलवा दिया और छज्जा गिरवाने लगी और कहा कि चिन्हांकन के हिसाब से स्वंय अतिक्रमण को हटवा लें नही तो हम गिरवा देगें।
