भाजपा ने हर एजेंसी का किया दुरुपयोग, हम डरेंगे नहीं, सत्याग्रह करेंगे : सचिन पायलेट

मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेती है भाजपा,

भाजपा गंगाजल छिड़क कर देती है साफ

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कल (सोमवार) राहुल गांधी ईडी द्वारा भेजे गए समन के जवाब में खुद को पेश करेंगे। इस दौरान उनके साथ सभी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और प्रमुख नेता जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 7-8 सालों में ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसका भाजपा सरकार ने दुरुपयोग ना किया गया हो। आज देश का हर व्यक्ति यह जान गया है कि सीबीआई और ईडी वही करेंगे जो केंद्र की भाजपा सरकार को लाभ देता है।
दरअसल सचिन पायलट ईडी के समन के विरोध में यूपी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में मोर्चा संभालते हुए मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा, ‘क्या ऐसा संभव है कि पूरे देश में किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कोई काम ना किया हो जिस पर छापा डाला जाए, जांच की जाए या समन किया जाए?’
साथ ही सचिन पायलट ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ईडी, सीबीआई और निर्वाचन आयोग समेत सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं को डरा रही हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं बल्कि हम सत्याग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई पाला बदल कर भाजपा में चला जाए तो गंगाजल छिड़क कर उसे साफ कर दिया जाता है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार को चुनौती दी है। साथ ही पायलट ने कहा कि भाजपा हमेशा क्षेत्रीय दलों को किनारे करती है।
सचिन पायलट ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नेशनल हेराल्ड मामले पर झूठ बोल रहे हैं। साथ ही कहा कि जो भी लेनदेन हुआ वो बिल्कुल सही है। यूपीए सरकार में जिस मंत्री पर आरोप लगा उसने इस्तीफा दिया। केशव ने कहा,’ सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लगता है कि जांच एजेंसियां केवल नेहरू-गांधी खानदान के बाहर के लोगों के लिए हैं। अगर वे दोषी नहीं हैं तो पेश हों।’ साथ ही भाजपा नेता ने कहा था कि कांग्रेस का चरित्र चोर की दाढ़ी में तिनका जैसा है। यह लोग एजेंसियों पर दबाव बनाकर जांच को प्रभावित करना चाहते हैं, लेकिन खुलासा होकर रहेगा।
इसके साथ सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेते हैं। हाल ही में कश्मीरी पंडितों को दिनदहाड़े मारने पर केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। वहीं, उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर कहा कि किसी को भी कानून हाथ लेने का हक नहीं है। पायलट के मुताबिक, भाजपा सरकार ने विदेशों देशों के दबाव के कारण अपनी प्रवक्ता पर कार्रवाई की। ऐसा लगता है कि बीते दिनों कश्मीर में जो हुआ उसको किनारे करने के लिए भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बयान दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि विवादित बयान देकर लोगों को भड़काना स्वस्थ परंपरा नहीं है।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *