वृक्षारोपण के बाद पौधों का रखरखाव और सिंचाई बेहद जरूरी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शासन की मंशा के अनुरूप अभियान चलाकर प्लास्टिक को पूरी तरह बैन किया जाए। प्लास्टिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। साथ ही वृक्षारोपण करने के उपरान्त सिचाई व सुरक्षा का भी ध्यान दिया जायें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यां की समीक्षा के बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिचाई से नहरों में पानी के संबंध मे जानकारी की जिसमें बताया गया कि जनपद में नहरों पर 51 टेल बने हुये जिसमें से 26 टेलों तक पानी पहुॅच चुका है शेष टेलों में कल तक पानी पहुॅच जायेगा। इस पर उन्होनें निर्देश दिये कि अंतिम टेल तक हर संभव पानी पहुॅचना चाहिए, किसी भी किसान को पानी की समस्या उत्पन्न न हो। यह विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होनें गौवंशों के संबंध में जानकारी की जिसमें टीकाकरण अपूर्ण पाये जाने पर शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होनें पूर्ति विभाग द्वारा बनाये जा रहे बीपीएल परिवारों के गोल्डन कार्य के संबंध में जानकारी की, जिसमें सही जानकारी न होने पर उन्होनें सख्त निर्देश दिये कि जनपद में कोई भी बीपीएल परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित न रहे। समयावधि के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि जनपद में 4 सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है तथा विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम नदसिया में सामुदायिक शौचालय का तत्कालीन सचिव विनेश चन्द्र गिहार द्वारा पैसा निकाल लिया गया तथा शौचालय का निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया। इस पर उन्होनें कल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही निलंबन की कार्यवाही के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराने के साथ ही एडीओ रमेश चन्द्र शर्मा के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होनें अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये मरम्मत, रिबोर हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराये, पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।
श्री मिश्र ने पंचायत भवनों के सम्बंध में पूछा तो बताया गया कि जनपद मे 10 पंचायतों भवनों का निर्माण कार्य अपूर्ण है इस पर उन्होनें सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 30 जून तक हर संभव निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होनें उपायुक्त मनरेगा की खराब प्रगति पर रोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि 20 जून तक प्रगति से अवगत कराये, शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों प्रतिकूल प्रविष्टि को दी जायेगी। पेंशन के संबंध में बताया गया कि अभी सत्यापन का कार्य चल रहा सत्यापन के उपरान्त पेंशन लाभार्थियों के खातों में अंतरित की जायेगी।
उन्होनें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि अमृत योग सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में संचालित मदरसों में प्रतिदिन एक-एक मदरसों में योग कराया जाये तथा नियमित सूचना आयुष कवच पोर्टल पर भी फीड करायें, तथा मदरसो में एक प्रशिक्षित योग टीचर भी बनाये जिससे निरंतर मदरसों में योग कराया जा सके। उन्होनें निर्देश दिये जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ भी कराया जाये। इस अभियान के अन्तर्गत अनुपस्थिति अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों में भी योग करवायें। बैठक में जिला दुग्ध विकास अधिकारी के अनुपस्थिति पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।
वन विभाग की बैठक के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि जनपद में चिन्हित चारागाह भूमि, ग्राम समाज की भूमि, अमृत सरोवरों, एंव कब्जा मुक्त भूमि, स्टेडियम, खेलकूद मैदान, गौशाला आदि स्थलों पर पर व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य सिचाई और सुरक्षा के साथ सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में प्रभागीय वानिकी अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।