जिले में 14 से 21जून तक मनाया जाएगा “अमृत योग सप्ताह”

योग मानव कल्याण के लिए आवश्यक है, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें: जिलाधिकारी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  इस बार अंतरास्ट्रीय योग दिवस को सरकार ने अमृत योग सप्ताह के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। जनपद में अमृत योग सप्ताह शुभारंभ दिनाँक 14 जून, 2022 को मेहंदी घाट से किया जाएगा, जो दिनाँक 21जून, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक दिव्य एवं भव्य रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने अमृत योग सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर मेहंदी घाट पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है। कहा है कि योग फ़ॉर मानवता एवं योग फ़ॉर यूनिटी है। योग’ कोई धर्म नहीं है। यह मन, शरीर व आत्मा के सहज एकीकरण का विज्ञान है। यह मानवता के लिए सद्भाव और शांति को प्रकट करता है, जो दुनिया को योग का संदेश है। यह स्वयं की, स्वयं के लिए और स्वयं के जरिए यात्रा है। 

श्री मिश्र ने “अमृत योग सप्ताह” को सफल बनाने हेतु सभी जनपदवासियों से अपील की है कि योग से जुड़े और लोगो को प्रेरित भी करे। कहा है कि इस योग दिवस पर आम जन मानस को जोड़ने  के लिये 3 लाख का लक्ष्य रखा गया है। कहा है कि प्रधानमंत्री  की मंशा को ध्यान में रखते हुए वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने एवं मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी ग्राम पंचायते, नगर पालिका/नगर पंचायत, तहसील, विकास खण्डों,धार्मिक स्थलों, शिक्षा संस्थान आदि स्थानों अमृत योग सप्ताह को भव्य एवं दिव्य रूप में पूरे सप्ताह मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि योग मानव कल्याण के लिए आवश्यक है। इसे अपनी दिनचर्या में शामिल किया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा है कि अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या “आयुष कवच ऐप” पर सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपलोड की जाएगी। 

Check Also

जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *