फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर में कई दिनों से आलाधिकारी पीडब्लूडी की जगह पर बनी दुकानें एंव भवनो को हटाने की माप कर रहे हैं जिसके बाद आज ई-रिक्शा पर बैठकर ऐलान किया और कहा कि आज का ही समय है कल 17 तारीख को अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही चलेगी।
आपको बतादें कि लोक निर्माण विभाग की भूमि पर राजेपुर में अवैध कब्जा किये हुए हैं। जिसका पहले से ही नोटिस दे दिया जा चुका है इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अपना अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया। इसी क्रम में आज लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमण स्वंय हटाने का ऐलान किया गया और अगाह किया गया कि कल 17 तारीख को अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलेगा।
