इतंजार खत्म : जिला प्रशासन ने प्रदर्शित किया मास्टर प्लान का नक्शा

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तय समय के अनुसार मास्टर प्लान का नक्शा सार्वजनिक कर दिया। जिसमें आप्पति और सुझाव मांगे गये हैं।
तय समय के अनुसार जिला प्रशासन ने महायोजना 2031 का नक्शा जारी कर दिया है। जिसमें संकेतिका के माध्यम से नक्शा दर्शाया गया है। नक्शे में विद्युत् उपकेंद्र, बस टर्मिनल,ट्रक टर्मिनल, रेलवे भूमि, जोनल पार्क, पार्क, ग्रीन बेल्ट, स्टेडियम व रिवर फ्रण्ट डेेवलमेंट आदि को दर्शाया गया है। चौक से रेलवे रोड 13 मीटर, चौक से नाला मछरट्टा 13 मीटर मार्ग, फतेहगढ़ चैराहा से छोटी जेल चैराहे तक 15 मीटर, कादरी गेट से पांचालघाट 45 मीटर चौड़ी, जिसमें 15 मीटर ग्रीन बेल्ट होगी। मानचित्र के अनुसार लाल गेट से गुरुगांव देवी मन्दिर तक 13 मीटर, इसके बाद कायमगंज तक 15 मीटर सडक की चौडाई रखी गयी है। लाल गेट से फतेहगढ़ चौराहा तक 30 मीटर, फतेहगढ़ चौराहे से डीएम आवास तक 20 मीटर, इसके साथ ही डीएम आवास से छोटी जेल चौराहा तक 25 मीटर, फतेहगढ़ चौराहा से छोटी जेल चौराहे तक 15 मीटर चौडाई दर्शायी गयी है। नेकपुर से पांचालघाट तथा सेंट्रल जेल से नेकपुर (ओवर ब्रिज) 60 मीटर चौड़ा मार्ग रहेगा। कादरी गेट से लकूला मार्ग 30 मीटर होगा। फतेहगढ़-पांचालघाट मार्ग 45 मीटर प्रस्तावित है। बेबर रोड़ रेलवे क्रासिंग से पालिका सीमा तक 45 मीटर है। कादरी गेट से लकूला 30 मीटर चौड़ामार्ग प्रस्तावित है। वहीं आईटीआई चौराहे से सेंट्रल जेल चौराहे तक 30 मीटर रोड़ का प्रस्ताव है। मास्टर प्लान का नक्शा प्रदर्शित होने के बाद अब एक महीने का समय दिया जायेगा। जिसमें आपत्ति और सुझाव मांगे जायेगें।
कायमगंज मार्ग पर रोशनाबाद तिराहे से लेकर रेलवे लाइन तक व रेलवे लाइन के किनारे किनारे स्टेशन मार्ग तक 30 मीटर चौड़ी सड़क का प्रस्ताव है। बेबर रोड़ पर सेंटर जेल चौराहे से बाईपास जाने वाली सड़क पर ग्राम पपियापुर से बेबर रोड़ तक नया क्षेत्र व्यवसायिक, आवासीय, औद्योगिक व पार्क केरूप में प्रस्तावित किया गया है। ग्राम पपियापुर से बघार नाले तक सड़क के दोनों तरफ 250-250 मीटर चौड़ाई तक स्पेशल इकोनोमिक जोन प्रस्तावित किया गया है। बेबर रोड़ पर सेंट्रल जेल चैराहे से बघार नाले तक 45 मीटर चौड़ी सड़क लेते हुए सड़क के दोनों तरफ 30 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र प्रस्तावित है। कानपुर रोड़ पर कुटरा के किनारे से गंगा किनारे होते हुए कचेहरी रोड़ पर जिलाधिकारी आवास तक 25 मीटर चैड़ा मार्ग प्रस्तावित किया गया है। बजरिया मुरहास रोड़ पर जसमई दरवाजे से लगभग 400 मीटर दूरी पर अजमतपुर जाने हेतु 24 मीटर चौड़ा मार्ग प्रस्तावित है। ढिलाबल क्रासिंग से बघार तक रेलवे लाइन के दोनों तरफ 30 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित है। विनिमित क्षेत्र सीमा के तहत एचटीलाइन के नीचे 30 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट प्रस्तावित है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *