फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें बिना पंजीकरण के अवैध प्रतिष्ठान चलाने में शारदा कोल्ड स्टोरज सहित 10 प्रतिष्ठान मालिकानों को नोटिस जारी कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने गैसिंगपुर स्थित उदय वीर सिंह राठौर के प्रतिष्ठान शारदा कोल्ड को बिना खाद्य पंजीकरण के कारोबार करते हुए नोटिस दिया गया। साहबगंज चैराहा स्थित अंकुर जैन,अनूप चैरसिया को नोटिस जारी किया,ऋषभ गुप्ता एंव मुरहास कन्हैया स्थित विनय कुमार को अवैध दुकान चलाने में नोटिस दिया गया। बेबर रोड स्थित आइसक्रीम विक्रेता जमुना लाल साल्वी,कचैड़ी विक्रेता अनुरोध पुत्र बाबूराम को नोटिस दिया गया। इसके अलावा बर्नाखुर्द स्थित चाट भण्डार वाले अवधेश यादव,राजेश एंव किराना स्टोर वाले संजेश यादव को अवैध दुकान चलाने में नोटिस दिया गया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …