ऐतिहासिक कार्यवाही! सिटी मजिस्ट्रेट ने घेर कर गिराना शुरु किया चौक का बदनुमा धब्बा

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दीपाली भार्गव और ईओ पालिका की अतिक्रमण पर अनूठी जीत


फर्रूखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूवे के निजाम की मंशा, नगर के विकास, महायोजना का खाका और ईमानदार छवि की सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की साफ कार्यशैली और भारी पुलिस प्रशासन की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार शुक्रवार शाम को जुमे की नमाज के बाद वर्षो नगर के चेहरे पर बदनुमे धब्बे की तरह चौक पर तामीर टाइमसेंटर को शाम करीब 7 बजे भारी कौतुहल के बीच गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। जिसे देखने के लिए रामलीला मैदान की तरह लोगांें की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसे में नगर को भारी जाम की झाम से भी जूझना पड़ा वहीं नगर के हर व्यक्ति के चेहरे पर मध्यम खुशी साफ जाहिर हो रही थी।
नगर के विकास का मसौदा तैयार कर चुकी प्रदेश सरकार की मंशा को बीते लंबे अर्से से अमलीजामा पहनाने की जद्दोजहद में जुटी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव और ईओ पालिका रविन्द्र कुमार द्वारा बीती शाम को नगर के चेहरे पर वर्षों से बदनुमा धब्बा बने टाइमसेंटर मालिक को चेतावनी के बाद भी न चेतने पर शुक्रवार शाम को नगर भर के प्रशासन ने चौक पर अचानक शाम 7 बजे पहुंच यहां पालिका की जेसीबी ने इस धब्बे को मिटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। एका-एक देखते देखते पालिका की जेसीबी ने अधिकारियों की मौजूदगी में इस बदसूरत टाइमसेंटर के चेहरे का नकाब नोंच फेंका, यह देखते ही नगर वासियों में कौतुहल के बाद खुशी की मध्यम लहर दौड़ती नजर आयी। इसके साथ ही यहां पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट और आलाअधिकारियों ने मौके की नजाकत और इलाके में इकट्ठी हुयी भीड़ को देख मामला यहीं थाम दिया है, कहा गया है कि भीड़ ज्यादा है, सड़कों पर जब सन्नाटा पसरेगा तब इसका पूरी तरह से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *