सोशल साइट से भी बढ़ रहे यौन शोषण व बाल अपराध-डॉ दलवीर सिंह

बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित हुआ किशोर स्वास्थ्य मंच 

फर्रुखाबाद (आवाज न्यूज ब्यूरो) । जनपद में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत नवावगंज ब्लॉक के अचरा में स्थित राजाराम इंटर कॉलेज में शनिवार को किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित हुआ। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत आयोजित हुई कला प्रतियोगिता में कक्षा 11 की किशोरी प्रांशु को प्रथम, आराध्या को दूसरे और कक्षा 10 के शिवकुमार को तीसरे पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। किशोर स्वास्थ्य मंच के माध्यम से किशोर किशोरियों को सोशल साइट से भी बढ़ रहे यौन शोषण व बाल अपराध, कोरोना, कुपोषण, एनीमिया, माहवारी और उनमें होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही किशोरियों के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन और लम्बाई नापी गई। आरकेएसके से ब्लॉक समन्वयक दीपमाला ने छात्र-छात्राओं को गुड और बैड टच के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि आपके निजी अंगों को कोई देखता है या छूता है जिसमें असहजता महसूस होती है तो ऐसा करने वालों की शिकायत माता-पिता से करें व शासन द्वारा बनाई गई हेल्पलाइन नम्बर 1098,112, 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। सोशल साइट से भी गलत व्यवहार होने की शिकायतें आने लगी हैं| यदि आपको फेसबुक – व्हाट्सएप पर कोई ऐसी टिप्पणी या पोस्ट करता है जिससे असहजता महसूस होती है, तो उसे तत्काल फ्रेंड लिस्ट से हटा दें और इसकी जानकारी माता पिता व हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। आरबीएसके से स्टाफ़ नर्स वीनेश ने बताया कि कोरोना अभी गया नहीं है इसके लिए हमें अभी भी कोविड की गाईड लाइन का पालन करना होगा| साथ ही आपके आस पास अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसने कोरोना से बचने का टीका नहीं लगवाया है तो उसको टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरकेएसके के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्र के दो विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर बाल यौन शोषण एवं अपराध के बारे में जानकारी दी जा रही है ।  शारीरिक एवम मानसिक रूप से बच्चे कैसे स्वस्थ रहें इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है । कक्षा 11 की छात्रा प्रांशु ने कहा कि सोशल साइट का चलन तेजी से बढ़ा है। फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट बनाने की होड़ सी मची रहती है। इस दौरान कई बार गलत व्यक्ति भी फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाते हैं जो परेशानी का कारण बन जाते हैं। अब इस पर ध्यान देंगे ताकि गलत व्यक्ति फ्रेंड न बन पाए। कक्षा 10 के छात्र शिवकुमार ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आज हमें यौन शोषण एवं बाल अपराध की जानकारी मिली है, इसमें जो हेल्पलाइन बताई गई हैं, वह बहुत उपयोगी हैं।अगर कोई भी मेरे साथ गलत व्यवहार करता है तो इसकी जानकारी अपने माता पिता को जरुर देगे |इस दौरान राजाराम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी रतन और कालेज के लगभग 649 किशोर किशोरी शामिल रहे |

Check Also

ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *