लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की योगी सरकार ने ठंड में ठिठुर रहे निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के चलते ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल बांटने व अलाव की व्यवस्था के लिए 19.25 करोड़ का बजट पास किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर सूचित कर दिया।
ठंड में ठिठुर रहे गरीब, निराश्रित, असहाय व कमजोर वर्ग के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने व राहत पहुंचाने के लिए यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा बजट जारी किया है। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए बताया कि ऐसे लोगों के लिए प्रति तहसील 5.5 लाख का बजट जारी किया गया है। इसमें से 5 लाख रुपए कंबल और 50 हजार रुपए अलाव जलाने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रकार सभी 350 तहसीलों के लिए कुल 19.25 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान अफसरों को जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने बढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग और नगर विकास विभाग को प्रदेश में तत्काल रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं सुलभ कराई जंाए।
Check Also
ईमानदारी से चुनाव हुए तो सभी सीटों पर हारेगी भाजपा : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर …