जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव सहित चार के खिलाफ एफआइआर

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद कोतवाली में आदित्य कुमार ने जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि न्यायालय जाने के दौरान उनके साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी और चेक लूट ली गई थी।
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोती नगला निवासी आदित्य कुमार ने कोतवाली में एफआईआर पंजीकृत करायी है। जिसमे कहा कि वह बीते 16 जून को सुबह लगभग 11ः15 बजे अपने घर से न्यायालय फतेहगढ़ कार से जा रहे थे। वह नीब करोरी के निकट सबमर्सिवल पर रुके तो अचानक आरोपी बैरम नगला निवासी जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, नगला मोती निवासी प्रमोद कुमार, सोनू व एक अज्ञात लोग आ गये। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन असलहों की फाइलें और एक चेक बाउंस के मुकदमें की फीस दी थी। अब उनकी सरकार है नही लिहाजा उनका पैसा वापस कर दो। आदित्य ने कहा कि उन्होंने अपना काम कर दिया है अब शेष बची हुई फीस वह लोग और दे दें। इतना सुनते ही आरोपित मारपीट करने लगे और असलहा लेकर उसे मारने दौड़े। जब वह कार का दरवाजा बंद कर रहा था तभी आरोपी एक हस्ताक्षर की हुई चेक उठा ले गये। वह धमकी देकर चले गये। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *