फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अग्निपथ के विरोध में चल रहे प्रदर्शन की आचं नगर तक आ पहुंची है। सेना में संविदा पर भर्ती करने का विरोध कर रहे युवा अब उग्र प्रदर्शन करने पर उतारू हो गये। उन्होंने ट्रेन पर पथराव कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने कई को दबोच लिया और कोतवाली ले आयी। जहां पुलिस पकड़े गये युवाओं से पूंछतांछ कर रही है।
बताते चलें कि सोशल मीडिया पर भी एक अपील लाल दरवाजा फब्बारा के निकट एकत्रित होने की हुई लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से प्रदर्शन नही हो सका। जिसके बाद अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शहर की श्याम नगर क्रासिंग पर पंहुच सुबह फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस व आरपीएफ मौके पर आ गयी। जहां से तकरीबन 5 युवाओं को मौके से दबोच लिया और कोतवाली ले आयी। पुलिस ने कोतवाली में पकड़े गये युवाओं से पूंछतांछ की। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस की सक्रियता के चलते पथराव का प्रयास कर रहे चार युवाओं को पकड़ा गया है। उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …