फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ महोत्सव व जकात फाउडेंशन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में मिस्र में सम्मिलित होकर लौटे महान साहित्यकार जवाहर सिंह एडवोकेट व डा0 रामकृष्ण राजपूत को उनके उत्कृष्ट हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में काहिरा में हुए सम्मेलन में फर्रुखाबाद की महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस अनुभूति को जनपद में बिखरने के लिए प्रतिष्ठित समाजसेवी मु0 यूनुस अंसारी के आवास मछली टोला फतेहगढ़ में आयोजित किया गया। सभा के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने इस ख्याती को अस्मरणीय कहा और अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …