फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अमृत महायोजना के विरोध में मकानों पर ‘सामूहिक पलायन’ और ‘मकान बिकाऊ’ के पोस्टर लोगों ने लगा दिए हैं। इटावा-बरेली हाई-वे को 60 मीटर चैड़ा रखा गया है,जिससे हाई-वे किनारे रह रहे बाशिंदों में खलबली मची है।
बीते कई दिनों से पांचाल घाट से सेंट्रल जेल चैराहे तक के बाशिंदे बीजेपी जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत आदि को ज्ञापन दे चुके हैं। फिलहाल उन्होंने बीती रात पांचाल घाट से मसेनी की तरफ दर्जनों मकानों में अमृत महायोजना 2031 से प्रताड़ित सामूहिक पलायन (मकान बिकाऊ) का पोस्टर लगाये गये हैं। विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश सिंह तोमर ने भी अपने आवास पर बैनर लगाया है। इसके साथ ही सड़क की चैड़ाई कम करने की मांग की है।
इसी के साथ कादरी गेट से लकूला मार्ग को 30 मीटर दर्शाया गया है,जिसके विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। इस सड़क को अधिकतम 15 मीटर ही करने की मांग रखी गयी है। इस दौरान अंकित सक्सेना, कृष्ण सिंह, राहुल कुमार, सुनील प्रभाकर, गुड्डू सक्सेना, सत्यम कटियार, सौरभ अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …