झूम कर चली बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला एक्सप्रेस

कन्नौज की बीएसए संगीता समेत 33 जिलों के बीएसए बदले

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  अपनी तैनाती के दिन से ही खासी चर्चित रही कन्नौज की बेसिक शिक्षाधिकारी संगीता सिंह वार्षिक स्थानांतरण सत्र की पूर्व संध्या पर चली तबादलों की आंधी में खुद को नही बचा पाई और तो और  अपनी पहली तैनाती के दौरान कानपुर देहात में निलंबन और फिर निदेशालय में  सम्बद्धता का लंबा दंश झेलकर बमुश्किल बहाल होकर कन्नौज आयी बीएसए यहां भी अपनी मनमानी, अज़ब गज़ब प्रोटोकाल और सुपर अफसर होने के ईगो क्लेश का शिकार होकर महज नौ माह ही कन्नौज में तैनाती का सुख उठा पायीं। उनके स्थानांतरण पर हैरान होते मातहतों और लोगों ने उनके महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अति विश्वस्त होने की कहानियों की धज्जियां उड़ते भी साफ साफ देखी और कहा कि ये योगी राज की महिमा है। बहरहाल कौस्तुभ कुमार सिंह कन्नौज के नए बीएसए बनाये गए हैं।

इसी तबादला एक्सप्रेस पर कन्नौज की पूर्व बीएसए दीपका चतुर्वेदी भी सवार हुई जिन्हें सम्भल जैसे छोटे जिले से सुल्तानपुर भेजकर शासन ने पुरस्कृत किया है।

 सरकार ने कल देर रात बेसिक शिक्षा विभाग के 61 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके तहत 33 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बदले गए हैं। रिद्धि पांडे को कानपुर देहात का बीएसए बनाया गया है। संभल की बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी को सुल्तानपुर, देवरिया के बीएसए संतोष कुमार राय को बाराबंकी, गाजियाबाद के बीएसए बृज भूषण चौधरी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखीमपुर खीरी, जालौन के बीएसए प्रेमचंद यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, कानपुर नगर के बीएसए पवन कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट उन्नाव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

बेसिक शिक्षा निदेशालय में संबद्ध चल रहे ओमप्रकाश यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सीतापुर, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में विधि अधिकारी, महोबा के बीएसए सूर्यभान को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बहराइच के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

इसी क्रम में कीर्ति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, विपिन कुमार बीएसए औरैया, दीपिका गुप्ता बीएसए मैनपुरी, कमलेंद्र कुशवाहा कुशीनगर, सुजीत कुमार सिंह कानपुर नगर, नीलम यादव झांसी, शुभम शुक्ला मुजफ्फरनगर, शैलेष कुमार इटावा, अमिता सिंह श्रावस्ती, वीके शर्मा बुलंदशहर, ऐश्वर्य लक्ष्मी  गौतमबुद्धनगर, आनंद प्रकाश शर्मा बदायूं, हरिश्चंद्र नाथ देवरिया, आशीष कुमार सिंह महाराजगंज, संदीप कुमार हाथरस, प्रवीण कुमार तिवारी आगरा, अतुल कुमार तिवारी संतकबीरनगर, लव प्रकाश यादव चित्रकूट, अजय कुमार मिश्रा बीएसए महोबा,  गीता वर्मा बीएसए अमरोहा, इंद्रजीत प्रजापति बीएसए बस्ती बनाये गए हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *