बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) महज 264 दिन की संक्षिप्त पारी खेलकर 2012 बैच की महिला अधिकारी संगीता सिंह अपना कार्यभार नवागन्तुक बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह को सौंपकर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान कानपुर नगर में शिक्षण कार्य के लिए प्रस्थान कर गयी।
अपने कार्यालय के सभागार में शाहजहांपुर के लिए स्थानांतरित लेखाधिकारी अमित कुमार सिंह के साथ नवागन्तुक बीएसए का स्वागत करते हुए संगीता सिंह जिले के शिक्षकों और कार्यालय के अधीनस्थों का आभार माना और कहा कि कन्नौज ने उनका हर कदम पर साथ दिया तथा निर्वाचन और शिक्षण क्षेत्र में नए आयाम जोड़कर जिले को गरिमा प्रदान की।
2012 में मुजफ्फर नगर से अपनी सेवा यात्रा प्रारंभ करने वाले नवागत बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह ने महज एक वाक्य बोलकर अपने इरादे साफ कर दिए। वे बोले शिक्षक का बीएसए कार्यालय में कोई काम नही। शिक्षक का काम सिर्फ शिक्षण है वो विद्यालय में पढ़ाये, अपना वेतन ले और घर जाए। अनायास उग आए शिक्षक नेताओ और संगठनों पर तीखा हल्ला बोलते हुए श्री सिंह ने अपनी पहली तैनाती के दौर की एक घटना बताई और बोले कि उन्होंने उस शिक्षक नेता की सेवा समाप्त कर दी थी आज वह व्यक्ति दूसरा व्यवसाय कर भरण पोषण कर रहा है।
बीएसए ने कहा कि उन्हें नेतानगरी बिल्कुल बर्दाश्त नही है और शिक्षा में नित नए प्रयोगों के पक्षधर है। निवर्तमान बीएसए द्वारा शुरू किया गया अभिनवीकरण का प्रयोग जारी रहेगा।
महिला शिक्षक संगठन की ओर से नए बीएसए का स्वागत कर उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सभागार में कन्नौज के खंड शिक्षाधिकारी अविनाश दीक्षित और उमर्दा के खंड शिक्षाधिकारी गिरीश चन्द्र कटियार भी मौजूद रहे।