फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नवांगतुक उपजिलाधिकारी ने की। इस दौरान नवांगतुक उपजिलाधिकारी संजय सिंह ने समस्याओं को लेकर आये फरियादियों की एक-एक कर समस्यायें सुनी। जिसमें एक मामला कब्जा से सम्बन्धित प्रकाश में आया। मामला मिस्तनी कंपिल क्षेत्र का है जहां मिस्तनी कंपिल निवासी छोटेलाल पुत्र गजानन ने दबंग लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र मेें कहा गया है कि हमारी जमीन जिसकी गाटा संख्या 119/0.21 हे0 है। भूमि के वाद के अंतर्गत धारा 24 के आधार पर दो बार पैमाइश हो चुकी है परंतु दबंग लोग कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं, उन्होंने न्याय के लिए गुहार लगाई है। बिजली समस्या, जमीनी विवाद, अबैध कब्जा, तथा राजस्व विभाग से संबंधित शिकायती पत्र मुख्य रूप से आये। उप-जिलाधिकारी संजय सिंह के अलावा तहसीलदार कर्मवीर सिंह,विधुत उपखंड अधिकारी विकास नाथ तिवारी,क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम,विकास खंड अधिकारी मोहम्मद आरिफ,राजस्व कर्मचारी आकाश गुप्ता,नूरहसन आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …