फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर में डग्गामार बसों के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही डग्गामार बसों को सीज किया गया था, जिसके बाद डग्गामार बसों द्वारा परिवहन विभाग को पलीता लगाने से रोकने के लिए टीएसआई रजनेश कुमार यादव ने बसअड्डा स्थित एक डग्गामार बस को यात्री भरते समय पकड़कर मौके पर ही सीज कर दिया।
मामला फर्रुखाबाद बसअड्डा का है, जहां डग्गामार बस रोडबेज बस अड्डे के सामने सवारियां भर रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही टीएसआई रजनेश कुमार यादव मौके पर पहुंच गये और उन्होंने बस को सीज कर दिया। जिससे डग्गामार बस के मालिकानों में हड़कंप मच गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि वह बस,बस अड्डे के सामने सबारियां भर रहा था जिससे डग्गामार बस को सीज कर दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …