मेडिकल कालेज से तीन शिक्षक गए, छह बाहर से भेजे गए

एक चिकित्सा शिक्षिका ने दिया इस्तीफा

बृजेश चतुर्वेदी

तिर्वा।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राजकीय मेडिकल कालेज से तीन चिकित्सा शिक्षकों का स्थानांतरण कानपुर मेडिकल कालेज कर दिया गया है और अलग-अलग मेडिकल कालेजों से छह शिक्षकों को यहां पर भेजा गया है। तीनों शिक्षक रिलीव हो गए, लेकिन देर शाम तक ज्वाइन करने कोई शिक्षक नहीं आए हैं।शुक्रवार को शासन के निर्देश पर प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डा. रेनू गुप्ता, मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. वीपी प्रियदर्शी व कम्युनिटी मेडिसिन की चिकित्सा शिक्षक डा. तनु मिड्डा को कानपुर मेडिकल कालेज में स्थानांतरण कर दिया गया है।  तीनों शिक्षकों को मेडिकल कालेज प्रशासन ने रिलीव भी कर दिया है। अलग-अलग मेडिकल कालेजों से यहां पर कम्यूनिटी मेडिसिन में डा. जमील राजी, प्रसूति रोग में डा. सपना सिंह, मेडिसिन में डा. रामबाबू, सर्जरी में डा. अतहर, दंत रोग में डा. नेहा व डा. हर्षिता गौतम को भेजा गया है। देर शाम तक यहां पर किसी भी शिक्षक ने ज्वाइन नहीं किया है। प्राचार्य डा. डीएस मार्तोलिया ने बताया कि शासन के निर्देशों पर स्थानांतरण किए गए हैं। ज्वाइन करने जल्द ही शिक्षक आएंगे। इनकी रिपोर्ट शासन तक भेजी जाएगीइसी बीच स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में संविदा पर तैनात सहायक आचार्य डा. अमृता शाह ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि कानपुर मेडिकल कालेज में साक्षात्कार दिया था और पदोन्नति पर सह आचार्य के पद पर नियुक्ति मिली है। इससे कानपुर मेडिकल कालेज में ही ज्वाइन कर लिया है।54 कर्मचारियों के बदले कार्यक्षेत्र राजकीय मेडिकल कालेज में शैक्षिणक भवन, प्राचार्य कार्यालय व ओपीडी में लिपिक, फार्मासिस्ट व टेक्नीशियन के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए हैं। इसमें 20 टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट व 34 लिपिक वर्ग के कर्मचारी है। तीन वर्ष से एक पटल पर डटे कर्मियों के क्षेत्र बदले गए हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *