बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश में चल रही तबादलो की आंधी से लगातार तीसरे दिन भी जनपद प्रभावित रहा। कई विभाग इसकी चपेट में आये। इस बीच एक्सचेंज आफर में मिले अफसरों का आगमन भी शुरू हो गया है। गैर जनपदों और शासन से नए अफसरों की तैैनाती भी कर दी गई है। सबसे हैरत अंगेज तबादला डीएफओ का हुआ जिन्होंने मात्र एक माह पूर्व ही जिले में अपना योगदान दिया था कुछ भाषायी समस्या कुछ नयी नवेली अफसरी का गुरुर और कुछ ईगो क्लेश तथा कुछ जिले की एक गलत परम्परा की वजह से सुपिरियारिटी काम्प्लेक्स डीएफओ विकास नायक अभी जिले को समझ भी न पाए थे कि यहां से उन्हें चलता कर दिया गया वे अब फिरोजाबाद में वृहद वृक्षारोपण कर उसे हरा भरा करेंगे। लखीमपुर से आये आर के सेंगर कन्नौज के नए डीएफओ बनाये गए है उन्होंने शुक्रवार को जिले में अपना योगदान दे दिया है।
लोक निर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग-1 के लोकप्रिय और वेहद मिलनसार अधिशासी अभियंता विमल कुमार को भी शासन ने देर रात लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है उनके स्थान पर नव प्रोन्नत अधिशासी अभियंता संजीव कुमार को कन्नौज भेजा गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता को एटा स्थानांतरित किया गया है जबकि एटा के डीएसओ राजीव मिश्रा को कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई है। कानपुर के सीपी अवस्थी को कन्नौज का जिला उद्यान अधिकारी बनाया गया है, जबकि यहां तैनात रहे मनोज चतुर्वेदी को मथुरा भेज दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पद पर फिरोजाबाद से जितेंद्र कुमार को भेजा गया है, यहां तैनात रहे छोटेलाल अंबेडकर नगर स्थानांतरित कर दिए गए है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति कुमार दीक्षित को मऊ स्थानांतरित किया गया है उनके स्थान पर लखनऊ में पंचायत राज निदेशालय के अनुश्रवण प्रकोष्ठ से आये सुरेंद्र कुमार वर्मा ने आज आयोजित जिला पंचायत की सामान्य बैठक में भाग लिया। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान छिबरामऊ के प्राचार्य इंद्रजीत प्रजापति का स्थानांतरण होंने वजह से प्राचार्य का प्रभार सुश्री अलका शर्मा को सौंप दिया गया।