मेरापुर हत्याकांड : अखिलेश ने की पीड़ित परिजनों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा,दोषी पुलिस कर्मियों पर हो कार्यवाही

मुख्यमंत्री से पीड़ित परिजनों को 20 लाख रुपये देने की मांग

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिनों पूर्व थाना मेरापुर क्षेत्र के ब्रहमपुरी निवासी गौतम सिसौदिया की पुलिस पिटाई से हुई मौत के बाद बीते कल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा कर दी है। यहां तक अखिलेश यादव ने सीएम योगी से मांग की है कि मेरापुर हत्या कांड के परिजनों को 20 लाख रुपये दिलाया जाए। इसके अलावा घटना में लिप्त दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए
आपको बतादे कि मेरापुर थाना पुलिस पर ब्रहमपुरी निवासी गौतम सिसौदिया को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था। इस मामले में पोस्टमार्टम के आधार पर मेरापुर थानाध्यक्ष सहित चार नामजद और 6 अज्ञात पुलिसवालों समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद बीते कल निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष एंव निवर्तमान जिला महासचिव अन्य निवर्तमान पदाधिकारियों के साथ परिजनों से मिलने गये थे। जिसके बाद पीड़ित परिजनों की सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से फोन पर बात करवाई। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 लाख रुपये मुहैया कराने की घोषणा कर दी और सीएम योगी से मांग की वह 20 लाख रुपये मेरापुर हत्या कांड के पीड़ित परिजनों को दी जाए। इसके साथ ही जो भी पुलिस कर्मी गौतम सिसोदिया हत्याकांड में लिप्त है उन सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *