वृक्षारोपण पर बोले सांसद : वृक्ष छाव ही नही जीवन देते हैं

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के आदेशों के अनुपालन में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जनपदों में मनाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 05 जुलाई से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार जनपद कन्नौज में 3725808 का लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत सम्पूर्ण जनपद के विभिन्न क्षेत्रों अभियान चलाकर वृक्षों को रोपित किया जा रहा है।

यह बात आज सांसद सुब्रत पाठक ने तहसील कन्नौज के ग्राम दुर्जनापुर में वृक्षारोपण महा अभियान के अन्तर्गत पौधा रोपित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वृक्ष न केवल हमारे साथी मित्र हैं, बल्कि वो सच्चे साथी भी हैं। जो हमारे जीवन में हमें प्रत्येक क्षेत्र में काम आते है। ये केवल हमे फल, सब्जी आदि प्रदान नहीं करते, बल्कि जीवन की सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते है। वृक्ष हमे स्वस्थ रखने का तो काम करते ही है, साथ ही ये हमें धूप के साथ छांव भी देते है। इनकी छांव में बैठकर लोग आराम ओर सुकून प्राप्त करते है। उन्होनें कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन को सफल बनाये जाने में प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, प्रभागीय वानिकी अधिकारी आर0के0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर उमाकांत तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *