नाश्ते से लेकर मोबाइल फोन तक बच्चो पर नज़र रखना अभिभावकों की ज़िम्मेदारी 

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी पीड़ितों की बात, दिए निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। महिलाओं के साथ साथ पुरूष भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे। कार्यवाही में शिथिलता बरते जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह निर्देश आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी एव सदस्य, कुमुद श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाएं जाने के उद्देश्य से आहूत बैठक में संबंधित अधिकारियो को दिये। उन्होनें कहा कि राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। बहन बेटियां गल्तिया कर रही है तो हम सब को उनको समझाने की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों के पहनावे पर भी ध्यान देते हुये यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चें कब और कहां जा रहे है। यदि बच्चें गल्तियां कर रहे है तो उनको समझाने की जिम्मेदारी भी लें। बच्चों द्वारा मोबाइल के माध्यम से होने वाली बातचीत पर भी ध्यान दिया जाये। नासमझ बच्चों को मोबाइल किसी भी दशा में न दिया जाये। बच्चें हमारी धरोहर है। उनको सही मार्ग दिखाना हम सब की जिम्मेदारी भी और कर्तव्य भी है।

 उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालयों में प्रार्थना के समय बच्चों से सूर्य नमस्कार भी कराया जाये तथा सूर्य नमस्कार के समय ऊं सूर्याय नमः आदि मंत्रों का उच्चारण भी कराया जाये। सूर्य भगवान को नमस्कार करने से शरीर का व्यायाम भी होता है तथा जल देने से जल की धारा को देखने से आखों की रोशनी भी बढती है। बच्चों को आसन के बारे में भी बताया जाये। उन्होनें कहा कि आधुनिक युग में बच्चें चाउमीन, बर्गर, पावभाजी आदि का प्रयोग नाश्ते तथा भोजन के रूप में करते है। इन्हें नाश्तें में देशी चना, सोयाबीन, कच्चा मूंगफली आदि भिगोकर अंकुरित होने पर नाश्ते में देने से शरीर को ताकत मिलती है, इससे शारीरिक क्षमता भी बढेगी तथा दिमाग को शक्ति भी मिलेगी।

 उपाध्यक्ष  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र भरवानें के संबंध में भी जानकारी कर, उसकी प्रगति से अवलोकित होते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र बालिका उक्त लाभकारी योजना से वंचित न रहे। उन्होनें चिकित्सा विभाग से कहा कि प्राथमिक एंव सामुदायिक केन्द्रों पर चिकित्सक समय से उपस्थित रहकर केंद्र को पूर्ण रूप से संचालित करे। चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा सभी चिकित्सालयों में स्ट्रेचर एंव व्हील चेयर की भी उपलब्धता रखी जाये। अस्पतालों में साफ-सफाई के साथ ही साथ कूड़े दान रखवाने की भी व्यवस्था की जाये।

बैठक में उपजिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राकेश त्यागी, क्षेत्राधिकारी क्राइम डॉ0 प्रियंका बाजपेई जिला प्रोबेशन आधिकारी  इरा आर्या, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर से प्रशासिका व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *