फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कल रेलवे रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलेगा यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने दी। उन्होने बताया कि आज आवास विकास में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कल गुरुवार को रेलवे रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेलवे रोड के लोंगो को काफी समय दे चुके हैं और उस रोड का बजट पास हो चुका है। निर्माण कार्य कराना है। हालांकि कई लोग अतिक्रमण स्वंय हटा चुके हैं जो छूटे हैं उनका अतिक्रमण कल हटाया जाएगा।
Check Also
टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …