खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापेमारी में 5 के नमूने फेेल,56000 का अर्थदण्ड

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो ) बीते दिनों पूर्व मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में 5 कारोबारियों के नमूने फेल आये हैं जिनके विरुद्ध 56 हजार का अर्थदण्ड किया गया।
आपको बतादें कि बीते दिनों पूर्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व विमल कुमार ने छापेमारी अभियान के दौरान 5 कारोबारी दूध फेरी विक्रेता सारदेव नि0 शेखपुर कंपिल के मिश्रित दूध में मिलावट पाई गई जिनका 10 हजार का चालान किया गया, दूध फेरी विक्रेता आशीष पाल निवासी कनकापुर के भैंस के दूध में मिलावट पाई गई जिसमें 16 हजार का चालान किया गया,छोटी जेल स्थित अंकित कटियार के प्रतिष्ठान से लिये गया नमूना सिंघाड़ा आटा में मिलावट पाई गई जिसमें 10 हजार का चालान किया गया,पुलगालिब कायमगंज स्थित संतोष कुमार जैन के प्रतिष्ठान से लिये गये खोया,चीनी से बनी मिठाई नमूने में फेल आई जिसमें 10 हजार का चालान किया गया,अचरा तिराहा स्थित महिमा चन्द्र के प्रतिष्ठान से लिये गये सरसों का तेल जांच रिपोर्ट में फेल आया जिसमें 10 हजार का चालान किया गया।

Check Also

टीबी को छुपाओ नहीं ईलाज कराओ : सीएमओ

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय आजाद भवन फर्रुखाबाद में जनपद में 07 दिसंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *