सीएम योगी से अखिलेश ने की 1 करोड़ की आर्थिक मदद व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग
फर्रुखाबाद/लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मेरापुर कांड के पीड़ित परिजनों ने बीते कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा और कहा कि योगी सरकार पीड़ितो को 1 करोड़ रुपये और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
आपको बतादें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मेरापुर कांड के पीड़ित परिजनों को बीते दिनों पूर्व 1 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। जिसके उपरांत बीते कल सपा निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव एंव अन्य निवर्तमान पदाधिकारियों के साथ मेरापुर कांड पीड़ित परिजनों को साथ लेकर अखिलेश यादव सेे मिलेे। जहां अखिलेश यादव ने पीड़ित परिजनों को 1 लाख रुपये का चेक सौंपा और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिसमें मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि 24 जून 2022 को रात्रि 12 बजे घर से थाना मेरापुर पुलिस गौतम सिसोदिया की थाने ले जाते समय गांव के नज़दीक रास्ते में पिटाई की। जिससे गौतम की मौत हो गई। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में निर्दाेषों को सताया जा रहा है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अन्याय करना भाजपा का एजेण्डा है। हम राज्य सरकार से मांग करते है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद तथा परिवार में किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।