खबर का असर : बिजली विभाग के सरकारी नंबरों पर इनकंमिग काॅल शुरु : आरबी यादव

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम में सभी सरकारी नंबरों की भुगतान न होने की वजह से इनकंमिग काॅल तीन से बंद चल रही थी जिसके बाद आज इसकी खबर हमारे आवाज न्यूज पर प्रकाशित की गई। जिसके महज कुछ ही घंटो उपरांत सभी सरकारी नंबरों की इनकंमिग काॅल शुरु हो गई। यह जानकारी दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम के शहरी अधिशासी अभियंता आरबी यादव ने दी।
श्री यादव ने बताया कि बीते तीन दिन से सरकारी नंबरों की भुगतान न होने की वजह से इनकंमिग काॅल बंद चल रही थी जो आज भुगतान करने के उपरांत सभी सरकारी नंबरो की इंनकमिंग काॅल पुनः शुरु हो गई।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *